Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि बोधगया केवल मोक्ष की नगरी नहीं है, बल्कि ज्ञान की भी नगरी है. यह वही नगरी है जहाँ बुद्ध को बुद्धत्व प्राप्त हुआ था. धीरेंद्र शास्त्री ने 'बोध' शब्द का अर्थ समझाया, जिसे 'भर जाना' या 'आत्मसाक्षात्कार' के रूप में वर्णित किया गया. उन्होंने कहा कि बुद्ध को यहीं पर संसार के असत्य का पता चला और आत्मसाक्षात्कार की प्राप्ति हुई. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.