चैत्र नवरात्रि का आज नवां दिन है. आज भक्त मां सिद्धिदात्री के स्वरूप की पूजा कर रहे हैं. सुबह से देश भर के मंदिरों में मां सिद्धिदात्री के दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. चंडीगढ़ के पंचकूला स्थित मनसा देवी मंदिर में कैसा है माहौल..संवाददाता ललित शर्मा बता रहे हैं.
Today is the ninth day of Chaitra Navratri. Today devotees are worshiping the form of Maa Siddhidatri. Watch The Video To Know More.