चंद्रग्रहण के सूताकाल के चलते देवभूमि उत्तराखण्ड के पावन धाम बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिए गए हैं। मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार अधिक रहता है। इसी कारण कई सावधानियां बरती जाती हैं। मंदिरों के कपाट शुद्धिकरण के बाद वापस खुलेंगे। यह एक धार्मिक परंपरा है जिसका पालन किया जाता है।