चंद्रग्रहण शुरू हो चुका है. इस खगोलीय घटना में चंद्रमा के वे सभी चरण एक से डेढ़ घंटे के भीतर देखे जा सकेंगे, जो सामान्यतः पूरे महीने में दिखाई देते हैं. आज रात 11:40 से 12:20-12:23 तक ब्लड मून का अद्भुत नज़ारा भी देखने को मिलेगा, जिसमें चंद्रमा नारंगी और लाल रंग में दिखाई देगा. इसका वैज्ञानिक कारण यह है कि पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आने पर सूर्य की लाल रंग की तरंगें ही सबसे दूर तक चंद्रमा की सतह तक पहुँच पाती हैं.