अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली से ही सीधी बस मिलने की सुविधा दी जाएगी. उत्तराखंड सरकार इस बार दूसरे राज्यों से चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम कर रही है. इसी कड़ी में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार अब दिल्ली से ही सीधी बस की सुविधा मुहैया कराएगी. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने दिल्ली के आनंद विहार और ISBT से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम तक सीधी बस सेवा देने की तैयारी कर ली है. प्राइवेट बसों की तरह यात्री दिल्ली से ही एक, दो, तीन या चारों धाम के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बसों की बुकिंग करा सकेंगे.
Devotees going on Chardham Yatra starting from April will be given the facility of getting direct bus from Delhi itself. This time the Uttarakhand government is making special arrangements for the devotees coming from other states for the Chardham Yatra. In this episode, the Uttarakhand government will now provide direct bus facility from Delhi itself to the devotees coming from outside states. Uttarakhand Transport Department has made preparations to provide direct bus service from Delhi's Anand Vihar and ISBT to Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamunotri Dham. Like private buses, passengers will be able to book Uttarakhand Roadways buses for one, two, three or all four dhams from Delhi itself.