Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि भगवान राम का चरित्र अत्यंत महान है. जब रावण माता सीता का हरण कर लंका ले गया, तो वह उन्हें स्वीकार कराने का प्रयास करता रहा, पर सीता जी ने कभी उसकी ओर नहीं देखा.। रावण की निराशा देख मंदोदरी ने उसे राम का रूप धारण कर सीता के सामने जाने का सुझाव दिया. रावण ने बताया कि वह कई बार ऐसा कर चुका है, लेकिन जब वह राम बनकर जाता है तो "मंदोदरी जब मैं राम बनकर जाता हूँ तो तुमको छोड़कर बाकी स्त्रियां मुझे बहन के समान नजर आती." ऐसा है प्रभु राम का चरित्र. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.