गुजरात के खेड़ा में एक अनोखा मंदिर है. अनोखा इसलिए क्योंकि यहां एक खास प्रसाद मिलता है. आपने प्रसाद में लड्डू या अन्य मिष्ठान ग्रहण किया होगा, लेकिन इस मंदिर का प्रसाद जरा अलग है. इस मंदिर में मीठा नहीं बल्कि चटपटा प्रसाद दिया जाता है. प्रसाद में भक्तों को हरी मिर्ची का अचार दिया जाता है तो आप भी कीजिए इस मंदिर के दर्शन और ग्रहण कीजिए चटपटा प्रसाद.
There is a unique temple in Kheda, Gujarat. Unique because a special prasad is available here. You must have taken laddus or other sweets in the prasad, but the prasad of this temple is a bit different. Sweet but spicy prasad is given in this temple. Green chilli pickle is given to the devotees in the prasad, so you should also visit this temple and take spicy prasad.