Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि सुख अमीरी में नहीं, फकीरी में है. हनुमान नाम के अर्थ पर प्रकाश डाला गया, जिसमें बताया गया कि जो अपने मान का मर्दन कर दे, उसे हनुमान कहते हैं. हनुमान जी और रावण के बीच मुक्काबाजी की कहानी सुनाई गई, जिसमें हनुमान जी ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.