ओडिशा के कटक शहर में गणपति उत्सव का माहौल है. यहाँ अलग-अलग थीम पर गणपति पंडाल सजाए गए हैं. हर पंडाल का रंग और सजावट निराली है. लोग गणपति के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए पंडालों में पहुँच रहे हैं. पूजा अर्चना का सिलसिला सुबह से ही जारी है. आज गणपति उत्सव का तीसरा दिन है और बाप्पा की जयकार चारों तरफ गूंज रही है.