दौसा का मेहंदीपुर बालाजी धाम में आस्था का महाकुंभ लगा है. यहां धार्मिक महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां धार्मिक महोत्सव और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस सिलसिले में मंदिर की भव्य सजावट की गई है और शानदार पांडाल बनाया गया है, जिसकी छटा देखते ही बनती है. चारों तरफ रंग-बिरंगी लाइटिंग काफी मनभावन माहौल पेश कर रही है. देखिए रिपोर्ट
Mahakumbh of faith has been organized in Mehandipur Balaji Dham of Dausa. A religious festival is being organized here in which devotees are reaching from far and wide. Watch this video To know more.