कहते हैं नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा से भक्तों को शक्ति संग कार्तिकेय की पूजा का भी फल प्राप्त होता है. स्कंदमाता की पूजा आराधना से आपकी झोली खुशियों से भर जाएगी. जिन माताओं की गोद संतान की खुशियों से वंचित है उन्हें वीर और तेजस्वी संतान की प्राप्ति होती है. स्कंदमाता की पूजा में पीले फूल अर्पित करें तथा पीली चीजों का भोग लगाएं. जानिए नवरात्रि के पांचवे दिन की पूजा का सही तरीका क्या.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the puja vidhi of Day 5 of Shardiya Navratri.