बाबा केदारधाम में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जहां एक तरफ भीड़ की वजह से गर्भ गृह के दर्शन रोके गए हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभा मंडप की भी शुरुआत हो चुकी है, जिसका लाभ हर श्रद्धालु को मिल रहा है.
A record number of devotees are reaching Baba Kedar Dham, where on one hand the darshan of the sanctum sanctorum has been stopped due to the crowd.