उत्तर भारत का रामेश्वरम धाम माने जाने वाले आम्लेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को मणि दर्शन का सौभाग्य हासिल हुआ. 12 अप्रैल को सूर्योदय से पहले शिवभक्तों ने अलौकिक दर्शन कर खुद को धन्य महसूस किया. राजस्थान के पाली में स्थित आम्लेश्वर महादेव मंदिर में साल में सिर्फ एक बार श्रद्धालुओं को ये सौभाग्य मिलता है.
In Amleshwar Mahadev Temple, which is considered to be the Rameshwaram Dham of North India, the devotees got the privilege of seeing Mani. Watch the video to know more.