दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए पहुंच रही है. नवरात्र के मौके पर मंदिर के कपाट आधी रात से ही खोल दिए गए. फिर माता की विशेष आरती की गई, लगातार भक्त माता के दरबार पहुंच रहे हैं और मां के जयघोष के साथ उनके दिव्य स्वरूप के दर्शन कर रहे हैं.