सुबह से ही देशभर के गंगा घाटों पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. गंगा दशहरा पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए. हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया ने गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा घाट का जायजा लिया. देखिए भक्ति और श्रद्धा-भाव की ये अद्भुत तस्वीर.
Devotees have gathered at the ghats of Ganga across the country since morning. In view of the crowd of devotees on Ganga Dussehra, elaborate security arrangements were made. Our correspondent Manish Chaurasia visited Ganga Ghat in Garh Mukteshwar. See this amazing picture of devotion and reverence.