अच्छी बात के इस एपिसोड में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अहमदाबाद में आयोजित नवरात्रि कथा के दौरान मां काली के प्राकट्य और महिमा का वर्णन किया. उन्होंने बताया कि जब महादेव ने संसार के कल्याण के लिए विषपान किया, तो वही विष उनके कंठ में स्थित होकर शक्ति के रूप में प्रकट हुआ, जिन्हें हम मां काली के नाम से जानते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'अगर सनातन के काम के लिए तुम विष भी पी लोगे तो हमें अपने आराध्य पर भरोसा है, वो विष भी अमृत बन जाएगा.' उन्होंने दुर्गा सप्तशती के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे देवी ने शुंभ-निशुंभ और चंड-मुंड जैसे राक्षसों का संहार किया. कथा के अंत में उन्होंने भजनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया. देखिए अच्छी बात.