अच्छी बात के इस एपिसोड में दिल्ली में हुई हनुमान कथा के दौरान, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रोताओं को जीवन का सार समझाया. उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत 'खुले रहो, खिले रहो पर दिमाग से खाली रहो' जैसे प्रभावशाली सूत्र से की और 'व्यस्त रहो पर मस्त रहो' का मंत्र दिया. शास्त्री ने स्कंद पुराण का उल्लेख करते हुए बताया कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ और वे 'मंगल मूर्ति' हैं, लेकिन उनका मंदिर भगवान राम हैं. उन्होंने समझाया कि जिस प्रकार खारे पानी को निकालकर ही मीठा पानी भरा जा सकता है, उसी प्रकार मन से कुविचार निकालकर ही सुविचार स्थापित होते हैं.