दिल्ली में एक कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने श्रोताओं को भगवान पर अटूट भरोसे का महत्व समझाया. उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे एक साधारण व्यक्ति से आज वे देश-विदेश में कथा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी दिल्ली यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा कि कभी वह लाल किला और चांदनी चौक देखने का सोचते थे, और बाद में पीएम हाउस के अंदर जाने की इच्छा हुई, जो बालाजी की कृपा से संभव हुआ. प्रवचन में उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि बालाजी की कृपा तुम लोगों पर होगी, तुम्हें है या नहीं, ये तुम्हारा मामला है'. उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम का भी उल्लेख किया, जिसमें गुरुग्राम में प्रवचन और दादरी के खटाना गांव में 108 फ़ीट के झंडे का अनावरण शामिल था.