बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन में सुंदरकांड के पांच प्रमुख लाभों पर प्रकाश डाला, जिनमें श्रीराम की भक्ति, संकट निवारण और आत्मविश्वास की प्राप्ति शामिल है. उन्होंने आधुनिक समाज की आलोचना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार और इंसानियत सिखाना सर्वोपरि है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'तुम अपने बच्चे को बीए पढ़ाओ एमए पढ़ाओ, पीएचडी पढ़ाओ... पर एक प्रार्थना है उनको सबसे पहले इंसान बनाओ कट्टर हिंदू बनाओ.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि बच्चे संस्कारी और इंसान नहीं बन पाए तो उनकी शिक्षा और सफलता किसी काम की नहीं है. शास्त्री ने परिवारों के टूटने और युवाओं के अपने माता-पिता से दूर होने पर भी चिंता व्यक्त की. देखिए अच्छी बात.