बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा दिल्ली से वृंदावन के लिए जारी है, जिसमें हज़ारों की संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं. एक श्रद्धालु ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, 'हमारा भाव यही है कि हमारा देश पहले तो हिंदू राष्ट्र होना चाहिए, गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करना चाहिए'. 10 दिनों की यह पदयात्रा छत्तरपुर से शुरू होकर 16 नवंबर को श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में समाप्त होगी, जिसमें लगभग 170 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.