पितृपक्ष के दौरान सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. इस दौरान पूर्वजों का तर्पण किया जाता है. मान्यता है कि पितृपक्ष में दान करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है और पितृदोष भी खत्म हो जाता है. ज्योतिष में दान पुण्य का बड़ा महत्व बताया गया हैं, कहा जाता है कि पितृपक्ष में दान करने से सभी पाप दोष दूर हो जाते हैं और पूर्वजों की महाकृपा प्राप्त होती हैं. जीएनटी पर देखिए पितृपक्ष में कौन सा दान कैसे करना चाहिए और किस दान को करने से कौन से शुभ फलों की प्राप्ति होती है?
By donating during Pitru Paksha, the soul gets satisfaction and Pitru Dosh also gets eliminated. The great importance of charity has been shown in astrology.