Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि संसार में सब मोह-माया है, मोह का अर्थ है आकर्षण और मोहब्बत, जबकि माया का अर्थ है भ्रम और छल. जब हम संसार की वस्तुओं और संबंधों से मोहित हो जाते हैं, तो हम माया के जाल में फंस जाते हैं. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.