Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि राम के 16 गुण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम बनाते हैं. उनका पहला गुण मातृ पितृ भक्ति है, जिसके कारण उन्होंने माता-पिता की आज्ञा मानकर वनवास स्वीकार किया. राम धैर्यवान थे, उन्होंने रावण से तुरंत युद्ध नहीं किया बल्कि पहले समझाने का प्रयास किया. वे साहसी और अभय थे, जिससे उनके भक्त भी भयमुक्त रहते हैं. राम न्यायप्रिय राजा थे, जिन्होंने प्रजा की प्रसन्नता के लिए अपनी गर्भवती पत्नी का त्याग किया. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.