प्रशासन द्वारा शिव भक्तों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. वाराणसी में गेट नंबर चार पर गंगा द्वार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन किलोमीटर लंबी कतारें लगाई गई हैं. प्रशासन ने पहले ही बताया था कि दर्शन में चार से पांच घंटे लग सकते हैं, इसलिए श्रद्धालुओं से खाली पेट न आने की अपील की गई थी. मंदिर के अंदर जूट के मैट, रेड कारपेट, जर्मन हैंगर, मिस्ट फैन और ओआरएस की व्यवस्था की गई है.