Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि विधि के लेख को बदलने की शक्ति भगवान शिव में है, और हनुमान जी उन्हीं के अंश हैं. प्रवचन में कहा गया है, "जो भाग्य में लिखा है वो तो मिलना ही है पर तुम हनुमान जी की भक्ति करोगे तो जो नहीं भी लिखा है वो भी प्राप्त हो जाएगा." देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.