कहते हैं शिव जितने कठोर हैं उतने ही कोमल...किसी पर अत्याचार होते देख वो अपने क्रोध पर काबू नहीं रख पाते. तो उपासना से उतने ही जल्दी प्रसन्न भी हो जाते हैं. शिव सरल हैं, शिव भोले हैं, शिव की पूजा सबसे आसान है. बस श्रद्धा और आस्था हो तो महादेव को कोई भी पा सकता है. शिव खुद में एक संदेश हैं. उनका हर स्वरुप एक अलग संदेश देता है. भगवान शिव के 8 स्वरुप अपने आप में एक दर्शन है. इन सभी स्वरूपों से जीवन जीने की कला है.
The 8 forms of Lord Shiva are philosophy in itself. There is an art of living life in all these forms. Watch the video to know more.