महाराष्ट्र और दिल्ली से लेकर जयपुर तक, गणेश उत्सव का रंग पूरी तरह छा गया है. दिल्ली के सीपी में स्थित सबसे पहले और प्राचीन गणपति मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. यह मंदिर दक्षिण भारत से लाई गई मूर्ति के साथ स्थापित किया गया था और राजधानी दिल्ली का पहला गणपति मंदिर है. यहाँ विशेष पूजा और भव्य आरती हो रही है, जिसमें भक्त दूर्वा और लाल फूल चढ़ा रहे हैं. वहीं, जयपुर के मोतीडूंगरी मंदिर में भी भारी भीड़ उमड़ी है.