उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झूलेलाल वाटिका का गणेश उत्सव लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह यह है कि यहां पर एक बॉक्स लगाया गया है. इस बक्से के पास पत्र रखे हुए हैं, जिसमें 108 बार गणपति का मंत्र लिखने के बाद उसके नीचे भक्त अपनी मनोकामना लिखकर उसे बॉक्स में डाल सकते हैं. यह पत्र पूरी तरह से फ्री है. भक्तों की मनोकामना के इस पत्र को अंतिम दिन गणेश भगवान के साथ ही विसर्जित कर दिया जाता है.
Ganesh Utsav of Jhulelal Vatika in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh, has become a topic of discussion among the people.