गणेश चतुर्थी को लेकर मुंबई में रौनक है. हालांकि अभी बप्पा के आने में देर है लेकिन तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं. मूर्तियों और पंडालों को पिछले साल के मुकाबले और बेहतर और भव्य बनाने की कोशिश में गणेश मंडल के लोग जुटे हैं. इसी कड़ी में 'मुंबई का महाराजा' गणेश मंडल ने 45 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा बनाई है. दावा है कि ये देश की सबसे ऊंची बप्पा की मूर्ति है.
The specialty of Maharaja Ganesh Mandal of Mumbai is that every year they make the tallest idol of Bappa on different themes. The statue of the Maharaja of Mumbai is ready. 45 feet high. Those who see such a beautiful and grand form of Ganapati should keep looking at this form.