आज अनंत चतुर्दशी है और दस दिवसीय गणपति उत्सव का समापन हो गया है. मुंबई समेत देश के अलग-अलग इलाकों में 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' की गूंज सुनाई दे रही है. धूमधाम से गणपति की आराधना के बाद आज उनकी विदाई की घड़ी आ गई है. शहर-शहर शोभायात्राएं निकल रही हैं. मुंबई में लाल बाग के राजा की सवारी भी अपने पंडाल से विसर्जन के लिए निकल चुकी है.