बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आस्था विषम परिस्थितियों पर भारी पड़ रही है. राजपुरोहित जी बताते हैं कि कैसे सदियों पुराने बही-खातों में पूर्वजों के नाम दर्ज हैं, जबकि संजीव अग्निहोत्री जी के अनुसार, 'भावना ही प्रधान है' और अग्नि तीर्थ में स्नान पापों का नाश करता है. यहाँ सच्ची श्रद्धा से मांगी गयी मनोकामनाएं भगवान बद्री विशाल पूरी करते हैं.