दही हांडी का उत्सव देश भर में, विशेषकर महाराष्ट्र और गुजरात में, उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. मुंबई में इस आयोजन की रौनक देखते ही बनती है, जहाँ युवा टोलियाँ पिरामिड बनाकर माखन से भरी मटकियाँ फोड़ने का प्रयास करती हैं. युवाओं के उत्साह और लोकप्रियता को देखते हुए महाराष्ट्र में दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा दिया गया है. घाटकोपर में 50 फीट की ऊँचाई पर लटकाई गई दही हांडी को तोड़ने के लिए गोविंदा पथक तैयार हैं. इस उत्सव में फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का भी आगमन हो रहा है.