पूरे देश में गणेश उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. 27 अगस्त को पंडालों में गणपति विराजेंगे. मुंबई का गणेश उत्सव सबसे भव्य माना जाता है. गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई में लालबागचा राजा की पहली झलक सामने आई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े. लालबागचा राजा का स्वरूप अत्यंत मनमोहक और दिव्य नजर आ रहा है. उन्हें न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश का राजा, नौसाला का राजा और मन्नत का राजा भी कहा जाता है.