रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भक्ति रस में सराबोर होने वाली है। 29 जुलाई से अयोध्या में राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के भव्य झूलन उत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। यह पर्व सावन के पावन महीने में श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम होगा। झुलनोत्सव पर श्री राम को सुन्दर झूले पर विराजमान करेंगे और सभी राम लला को झूला झुलायेंगे।