उज्जैन में जैन समाज की तरफ से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें शिरकत करने दूर दराज से लोग पहुंचे. इसमें बड़ी तादाद में महिलाओं और बच्चियों ने हिस्सा लिया. ये कार्यक्रम 11 दिनों से चल रहा था. इस दौरान उज्जैन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए, ताकि किसी तरह का व्यवधान कार्यक्रम में न पड़ सके.
A grand procession was organized by the Jain society in Ujjain. In which people came from far and wide to participate. A large number of women and girls took part in it. This program was going on for 11 days. During this, the Ujjain police made elaborate security arrangements so that no interference could befall the program.