अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि भगवान हनुमान कलयुग के देवता हैं. वे आज भी इस संसार में देह समेत विचरण करते हैं. रामभक्त हनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. इसके साथ उन्हें संकटमोचक कहा जाता है. यह भक्तों की सेवा और पुकार जल्दी से सुनकर उनके सभी संकटों को हर लेते हैं. देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.
In this episode of Achhi Baat, Pandit Dhirendra Shastri is saying that Lord Hanuman is the god of Kaliyuga. He still roams around in this world with his body. Ram devotee Hanuman is a god who is easily pleased.