Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि कलिकाल में हनुमान जी को प्रत्यक्ष देवता माना गया है, जो अजर अमर हैं और सप्त चिरंजीवियों में से एक हैं. उनकी भक्ति करने वाले साधक को राम जी की प्राप्ति होती है और हनुमान जी की कृपा भी मिलती है. बचपन से ही हनुमान जी में अद्भुत शक्ति थी. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.