भक्ति में व्यवधान आए तो भक्त किसी भी हद तक जा सकता है. ऐसी ही कुछ कहानी लादो भगत और उनके परिवार की है. जिन्होंने भजन गाने के लिए सरहद ही पार कर दी. पाकिस्तानी हिंदू लादो का परिवार सबकुछ छोड़कर हिंदुस्तान आ गया है. लादो बताते हैं कि पाकिस्तान में अक्सर उनको अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सताता थी. भजन मंडली में अकेले लादो भगत नहीं. उनके साथ 14 साल की संगीता भी बहुत सुन्दर भजन गाती हैं.
If there is an obstacle in devotion, the devotee can go to any extent. Such is the story of Lado Bhagat and his family. Who crossed the border to sing hymns. The family of Pakistani Hindu Lado has come to India leaving everything. Lado says that he often used to worry about the safety of his family in Pakistan. Lado alone in the Bhajan Mandali, not Bhagat. 14-year-old Sangeeta also sings beautiful bhajans with him.