सिखों के पवित्र त्योहार होला मोहल्ला की शुरुआत हो चुकी है.बरसों पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए..उसमें रंग भरने के लिए ये एक कोशिश है. पारंपरिक हथियारों के साथ अलग अलग करतब... ये शौर्य का रंग है. जो होला मोहल्ला में आपको देखने को मिलेगा. खुशी और उमंग के इस पर्व में लोगों को खुशी, अध्यात्म और शौर्य का संगम देखने को मिलता है. होला मोहल्ला में निहंगों की वीरता और शूरता को देख हर कोई हैरान रह जाता है.
The holy festival of Sikhs, Hola Mohalla, has started. This is an attempt to maintain the age-old tradition and add color to it. Watch the video to know more.