साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्तूबर को आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि पर लग रहा है. इस दिन शरद पूर्णिमा भी पड़ रही है. इस चंद्र ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य होगा. वैदिक पंचांग की माने तो यह चंद्र ग्रहण भारत में 28 अक्तूबर की रात 01 बजकर 06 मिनट से शुरू हो जाएगा जो रात के 2 बजकर 22 मिनट पर तक चलेगा.. शरद पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा और खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखने का खास महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और घर-घर जाकर यह देखती हैं ...तो शरद पूर्णिमा पर कैसे चंद्र ग्रहण डालेगा प्रभाव बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य शैलेन्द्र पांडेय
This year, on the day of Sharad Purnima, the lunar eclipse will occur on October 29 at 1:06 p.m. and the lunar eclipse will end on October 29 itself at 2:22 a.m. Watch the Video to know more.