दान को शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना गया है. यह आपके बुरे कर्मों को काट देता है और जीवन को सुखद बनाता है. लेकिन दान हमेशा उसे करें जो सही मायने में दान का हकदार हो. कई बार गलत दान से अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं.