देश और विदेश में नवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान मां की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. भारत के पश्चिम बंगाल के वर्धमान से मां की एक खास प्रतिमा कनाडा भेजी गई है. इस प्रतिमा को मूर्तिकार सिद्धार्थ पाल ने विशेष रूप से तैयार किया है. उन्होंने यह प्रतिमा अपनी भतीजी को कनाडा भेजी है, ताकि उन्हें मां का आशीर्वाद मिल सके. लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस मूर्ति को फाइबर ग्लास से बनाया गया है, जिससे यह सुरक्षित रूप से कनाडा पहुंच सके. सिद्धार्थ पाल ने पहले भी विदेशों में भारतीय देवी-देवताओं और महापुरुषों की मूर्तियां भेजी हैं. उन्होंने नॉर्वे के लिए लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमाएं, और अमेरिका के लिए महादेव की प्रतिमा भी भेजी है. सिद्धार्थ के इस कार्य से विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रसार हो रहा है और भारतीय मूर्तिकला को एक नई पहचान मिल रही है.