महाराष्ट्र के जलगांव में 29वां पारंपरिक पोला महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. यह उत्सव किसान और ग्रामीण जीवन को समर्पित है, जिसमें वृषभराज की पूजा की जाती है. इस दौरान सांस्कृतिक गीतों, नृत्य और वाद्य यंत्रों की मनमोहक धुन में लोग झूमते नजर आए. कृषि संस्कृति में विशेष महत्त्व रखने वाले वृषभराज की झांकियों में ग्रामीण जीवन की झलक साफ दिखाई दी.