जम्मू कश्मीर में महादेव के कई दिव्य धाम मौजूद हैं। बारामूला के पट्टन में स्थित शंकर गौरीश्वर मंदिर नौवीं शताब्दी में राजा शंकर वर्मन द्वारा बनवाया गया था। यह मंदिर अपनी स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। रियासी में शिव खोड़ी धाम एक प्राचीन गुफा में स्थित है, जहाँ महादेव प्राकृतिक स्वरूप में विराजते हैं।