वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के जन्मोत्सव की भव्य तैयारी चल रही है. हर साल की तरह इस बार भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने की तैयारी है. बांके बिहारी मंदिर में 16 अगस्त को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से मंगला आरती होती है, जो साल में केवल एक बार ही की जाती है. इस आरती को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं.