बाजारों की ये रौनक बेहद खास है. दिवाली से पहले धनतेरस की खरीदारी शुभ माना जाता है. धनतेरस पर सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी के लिए लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बिल्कुल खरीदारी के लिए ज्वैलर्स की दुकानों पर भी इस बार खास कलेक्शन रखे गए हैं. ऐसे में जूलरी मार्केट नए-नए डिजाइनों के गहने, सोने-चांदी के सिक्कों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां लोगों को भा रही हैं.
This splendor of the markets is very special. Dhanteras shopping before Diwali is considered auspicious. People eagerly wait for this day to buy gold and silver jewelery on Dhanteras. This time, special collections have been kept at jewelers' shops also for shopping