झांसी में स्थित सखी के हनुमान मंदिर में बजरंगबली स्त्री रूप में विराजमान हैं. इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं. माना जाता है कि यहाँ महिलाओं को संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. कहा जाता है कि जो महिला लाल कपड़े में नारियल बांधकर पांच मंगलवार तक पूजा करती है, उसे संतान प्राप्ति होती है. मंदिर में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण भी विराजमान हैं.