सभी शिव भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि सावन का पवित्र महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. यह महीना देवाधिदेव महादेव को अत्यंत प्रिय है और उन्हें समर्पित है. इस दौरान शिवालयों और शिव मंदिरों में 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' की गूंज सुनाई देती है. भक्त महादेव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कठिन तपस्या भी करते हैं. यह तपस्या कांवड़ यात्रा के रूप में देखने को मिलती है, जिसमें भक्त पैदल ही पवित्र नदियों तक जाते हैं और कांवड़ में जल भरकर लाते हैं. इस जल से वे भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं.