हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा की नगरी में उमड़ने लगे हैं. पूरे 6 महीने के बाद वो वक्त आया है, जब बाबा केदार अपने भक्तों को दर्शन देंगे. वो भी पूरे 6 महीने के लिए. परंपरा के मुताबिक 6 महीने तक ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में रहने के बाद भगवान शिव की पालकी केदारनाथ के लिए रवाना होती है. अब अगले 6 महीने तक बाबा केदारनाथ में ही विराजेंगे.
Chardham Yatra is starting from today. So far, more than 22 lakh devotees have registered for Chardham.