शंख को इच्छापूर्ती का साधन माना गया है. इसीलिए हर देवी देवता के अनुष्ठान में शंख का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. शंख के बिना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है. कहते हैं कि जिस घर में शंख की स्थापना होती है उस घर से दोषों का नाश हो जाता है. कहते हैं कि जहां शंख होता है वहां धन हानि नहीं होती है. शंख के वास के साथ मां लक्ष्मी का वास अपने आप हो जाता है.
The Shankha (conch shell) holds a special religious significance in Hinduism. Know how to use it at home.